सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी विभाग की टीम, ठेका संचालक को भारी नुकसान
किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत अंग्रेजी शराब से भरी एक मैक्स गाड़ी अचानक पलट गई, जिसमें चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।शराब ठेके के संचालक के अनुसार, यह गाड़ी आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर से अछनेरा में स्थित एक शराब दुकान के लिए रवाना हुई थी। इसमें 150 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब थी, जिसमें बोतल, हाफ और क्वार्टर शामिल थे। जैसे ही गाड़ी कुकथला-रायभा मार्ग पर पहुंची, अचानक एक्सल टूटने से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे के चलते शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
पुलिस पहुंचने से पहले लगी भीड़, नुकसान का अनुमान एक से डेढ़ लाख रुपए
हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। शराब ठेका संचालक जगवीर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए की शराब नष्ट हो गई। इसके अलावा, गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ।
पास के खोखे को भी हुआ नुकसान, पीड़ित दुकानदार ने जताई चिंता
गाड़ी पलटने से पास में स्थित एक छोटे खोखे को भी नुकसान पहुंचा, जिसमें स्थानीय दुकानदार मुरारी लाल कुशवाह का सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि हादसे में उनके खोखे मैक्स का पहिया निकल कर दुकान में घुस गया ,दुकान को क्षति पहुंची, हालांकि वे स्वयं बाल-बाल बच गए।
पुलिस और आबकारी विभाग ने संभाली स्थिति
थाना प्रभारी अछनेरा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। आबकारी विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में बची हुई शराब को दूसरी गाड़ी में सुरक्षित लोड कर नियत स्थान पर पहुंचाया गया।