आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के स्नातकोत्तर जनसंचार एवं पत्रकारिता डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को सिकंदरा स्थित दैनिक जागरण प्रेस का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था।
दैनिक जागरण के आई हेड कार्तिक गुप्ता ने छात्रों को उन्हें पत्रकारिता की बारीकियों से अवगत कराया, साथ ही अखबार की छपाई में उपयोग आने वाली मशीनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की किस तरह से खबरे एडिट और प्रकाशित की जाती है और खबरों को लिखते समय हम किन चीजों का ध्यान रखते है। कार्तिक गुप्ता ने छात्रों को, संपादन, मुद्रण और वितरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने दैनिक जागरण के विभिन्न विभागों, जैसे कि समाचार, संपादकीय, कला और उत्पादन का दौरा किया। उन्होंने इन विभागों में कार्यरत पत्रकारों और कर्मचारियों से बातचीत भी की। उन्होंने छात्रों के साथ विभिन्न प्रकार की मुख्य जानकारीया सांझा की। केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के स्नातकोत्तर जनसंचार एवं पत्रकारिता डिप्लोमा के शिक्षक डाक्टर के.पी सिंह के नेतृत्व में यह शैक्षिक भ्रमण किया गया।
शैक्षिक भ्रमण में यह रहे मौजूद
संस्थान के शिक्षक डाॅ कृष्ण प्रताप सहित छात्र राहुल कुलश्रेष्ठ, राजकुमार, राजेश्वरी, मेघा राघव, फैजान खान, सुनील यादव, धर्वेन्द्र यादव, गौरव, नम्रता, संचित, विक्रम, अनुराग, अरब सिंह आदि विद्यार्थी शामिल हुए। छात्रों ने इस शैक्षिक भ्रमण को बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण से उन्हें पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं को समझने में बहुत मदद मिली।