Agra news:आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक दर्जन घायल, ऐसे हुआ हादसा

Jagannath Prasad
3 Min Read
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस,क्षत ग्रस्त बस

सात घायलों की स्थित बताई जा रही गंभीर

किरावली/आगरा। बीती रात आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे के कारण महुअर पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना किरावली क्षेत्र में हुए इस हादसे में यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही लोडिंग मैक्स बस में जा घुसी। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सात घायलों की स्थित गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है रात करीब 2 बजे घने कोहरे के कारण हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे बस चालक को आगे का ट्रेलर नजर नहीं आया और बस सीधे ट्रेलर में जा घुसी। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही लोडिंग मैक्स भी समय रहते नहीं रुक सकी और बस से टकरा गई।हादसे की सूचना मिलते ही थाना किरावली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया। कुछ घायलों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया है।अशोक पुत्र मिश्रीलाल और हनुमान पुत्र काजोमल पीछे से मैक्स के भिडंत में मैक्स में फस गए जिन्हें स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया हैं।

See also  महाकुम्भ में सुरक्षा के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर: क्यूआर कोड के जरिए जुड़ेगा हर श्रद्धालु

घायलों की सूची:

1. शरीफा पत्नी पिशु, निवासी – शंकर नगर, जिला बलरामपुर
2. फातिमा (35), पत्नी महताब, निवासी – बलरामपुर
3. रुसिदा
4. वंदशा
5. सुमन (25), पत्नी रामसागर, निवासी – जिला श्री बस्ती
6. पंकज, पुत्र रामसागर, निवासी – श्री बस्ती
7. नसरीन (16), पुत्री इस्तियाक
8. दौलतराम (48), पुत्र लोगश्री, निवासी – बिहार, राजस्थान (मो. नं. 8003081675)
9. नरेंद्र (45), पुत्र बूम सिंह, निवासी – राजस्थान
10. पंकज (28), पुत्र सागर, निवासी – रिसैया, जिला बहराइच
11. सुमन (24), पुत्री रामसागर, निवासी – रिसैया, जिला बहराइच
12. रामनिवास (25), पुत्र चेतराम, निवासी – रिसैया, जिला बहराइच
एम्बुलेंस द्वारा भर्ती अन्य घायल:
1. अशोक (30), पुत्र मिश्रीलाल, निवासी – माधवपुर, राजस्थान (मो. नं. 6377767528)
एम्बुलेंस नंबर: UP32EG0457 (आपातकालीन भर्ती)
2. हनुमान (33), पुत्र काजोमल, निवासी – बर्कंडी, राजस्थान (मो. नं. 7891750419)
एम्बुलेंस नंबर: UP32EG0354 (आपातकालीन भर्ती)
पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया और यातायात को बहाल किया।

See also  आगरा: दुराचार, धोखाधड़ी और अन्य आरोप में जिम ट्रेनर की जमानत खारिज
Share This Article
Leave a comment