Agra News: बाह में प्लास्टर करते समय बर्गा टूटा, एक मजदूर की मौत

Jagannath Prasad
1 Min Read

Agra News:बाह: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मकान पर प्लास्टर का काम करते समय बर्गा टूट जाने से दो मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बड़ा गांव निवासी रामसेवक के मकान पर प्लास्टर का काम चल रहा था। इस दौरान बृजेश (35) और बबलू (32) नामक दो मजदूर बांस की चाली पर बैठकर दीवार पर प्लास्टर कर रहे थे। तभी अचानक चाली के नीचे लगा बर्गा टूट गया और दोनों मजदूर जमीन पर गिर पड़े। इस हादसे में बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

See also  पुष्पा 2: द रूल - ऑनेस्ट रिव्यू, अल्लू अर्जुन का जलवा बरकरार!
See also  एडीए द्वारा ताजनगरी में बनाई गई आगरा चौपाटी का हुआ शुभारंभ
Share This Article
Leave a comment