फैजान खान
आगरा। गुरु गोबिंद सिंह जी दे चार साहिबज़ादो और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा रविवार को लगाया गया रक्तदान शिविर। इस ऑर्गेनाइज़ेशन का 9 वा रक़्त दान शिवर है और हर साल की तरह दिसम्बर के आख़िरी सप्ताह में लगाया जाता है।
इस रक़्त दान शिवर समूह सिख संगत तथा अन्य धर्म के लोग अपना रक़्त दान करके चार साहिबज़ादो और माता गुजर कौर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।इस शिवर को मानव सेवा ब्लड कैम्प के सहयोग से लगाया गया है और रक़्त दाताओं को ब्लड कैम्प के द्वारा एक कार्ड विकृत भी किया जाता जिससे रक्त दाता भविष्य में ब्लड कैम्प से आपातकाल स्थिति में रक़्त प्रताप कर सकते है।
इस कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में बाबा प्रीतम सिंह ने अपना आशीर्वाद दिया तथा सम्मानित अतिथि के रूप में चर्चित गौड़ आईएएस,उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण,दमन सिंह सीओ कंटोमेंट बोर्ड,डा पंकज महेंद्रू ,कंवल दीप सिंह और आलोक शंकर मुद्ग़ल सीनियर एडवोकेट आदि रक़्त दाताओं का हौसला अफजाई की।इस शिवर में 68 रक्त दाताओं ने अपना रक्त दान किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत में परमजीत सिंह मक्कड़,राना रंजीत सिंह,अरविंद पाल सिंह चावला,अमनप्रीत सिंह सोबती,गुरप्रीत सिंह,परविंदर सिंह,त्रिलोचन सिंह ,तजिन्दर सिंह, गुरप्रीत अरोड़ा, परमीत छाबरा,रचित सिंह डैंग, तेजपाल सिंह,हरप्रीत नन्दा, बलविंदर सिंह सूरी,हरमीत सिंह,जसमीत सिंह, डॉ तजिन्दर सिंह,अमनप्रीत वाधवा, हर्षडीप सिंह आदि सदस्य में सँभाली।