आगरा। ब्रेन ट्री स्कूल, जाजऊ के छात्र-छात्राओं ने कमलानगर स्थित ‘लोकहितम् ब्लड बैंक’ का शैक्षिक भ्रमण किया और रक्तदान के महत्त्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
रविवार को जब छात्र-छात्राएँ लोकहितम् ब्लड बैंक पहुंचे, तो उन्हें तिलक कर और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। ब्लड बैंक के निदेशक संजीव कुमार जैन और महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने बच्चों को रक्तदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान करके हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि रक्तदान पूर्णत: सुरक्षित है और इससे शरीर में कमजोरी या अन्य बीमारियाँ नहीं होतीं।
भ्रमण के दौरान, छात्रों ने अपने-अपने रक्त समूह की जांच भी करवाई। इस शैक्षिक अनुभव से सभी छात्र-छात्राएँ उत्साहित नजर आए। प्रधानाचार्या प्रियंका दिसवार ने बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियाँ वर्ष भर कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संस्था के कॉर्डिनेटर रोहित अग्रवाल, अर्पित गोयल, मयंक गोयल, और अन्य सदस्यगण, साथ ही विद्यालय के शिक्षक चक्रेश कुमार, प्रवीन गुप्ता, और मयंक सिंह भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्या प्रियंका दिसवार ने ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।