फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के ग्राम सहनपुर में एक दलित द्वारा लायी गयी कांवड को मन्दिर में चढाने से रोकने पर विवाद हो गया। जिसे बाद में ग्रामीणो की आपसी सहमति से सुलझाकर कांवड चढवायी गयी।
बतादें ग्राम सहनपुर निवासी लोकेश गंगा जी से कांवड लेकर अपने गांव के मन्दिर पर चढाने के लिये लेकर आया तभी मन्दिर के महंत द्वारा मना किये जाने पर विवाद पैदा हो गया। विवाद के बाद मौके पर एकत्र हुये गांव के संभ्रांत ग्रामीणो द्वारा आपसी सहमति के आधार पर विवाद को सुलझाते हुये। लोकेश की कांवड को शिव मन्दिर में चढवा दिया गया। विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी।