Agra News: खनन माफिया और पुलिस में झड़प, मारपीट की चर्चा, दो लोडेड ट्रैक्टर सीज

Jagannath Prasad
3 Min Read
थाने पर खड़ा पकड़ा गया मिट्टी लॉड ट्राली में ट्रैक्टर

मिट्टी का अवैध खनन करते पकड़े गए तीन लोग, शांति भंग में किया पाबंद

Agra News: किरावली: थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया कथित रूप से थाने के आसपास सक्रिय रहते हैं और बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं। मंगलवार को थाना अछनेरा पुलिस को सूचना मिली कि गाँव सांधन में भड़ीरी रोड पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक नवनीत सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और खनन अधिकारी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।पुलिस के पहुंचते ही खनन में लिप्त लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर भी जब्त कर लिए गए।

See also  नोएडा अथॉरिटी का फैसला, 56 हजार हेक्टेयर एरिया में ग्रेनो फेस-2 बसाया जाएगा

इस दौरान पुलिस और खनन करने वालों के बीच मारपीट,और झड़प होने की चर्चा है, हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया और उनके समर्थक नाराज हो गए और ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास करने लगे।

मौके पर हल्की धक्का-मुक्की  मारपीट की भी खबरें आईं, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मामले को शांत करने के लिए कुछ राजनीतिक दलों के लोग ने मध्यस्थता में जुटे। अंततः तीनों आरोपियों को शांति भंग की आशंका में पाबंद कर दिया गया और जब्त ट्रैक्टरों को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। खनन अधिकारी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

See also  ब्रजभूमि में सेवा का सौभाग्य मिला हैः जिला जज - उनके पिता भी रह चुके है मथुरा में सीजेएम

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि खनन की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। मौके से दो ट्रैक्टर और तीन लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि झगड़े की खबरें भ्रामक हैं। पकड़े गए परवेश, कन्हैया और पुष्पेंद्र, जो कि सांधन गाँव के निवासी हैं, को शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया है और ट्रैक्टर सीज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

खनन का मुद्दा चर्चा में

अछनेरा क्षेत्र में अवैध खनन लगातार चर्चा में बना हुआ है। पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया और उनके कथित राजनीतिक संरक्षणदाता असहज हैं। पुलिस पर ट्रांसफर की धमकियों और दबाव की खबरें हैं, लेकिन थाना प्रभारी ने सख्त कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिया है।

See also  जयंत चौधरी ने योगी को लिखा पत्र, ब्रज क्षेत्र के किसानों को मुआवजे की मांग

 

See also  जयंत चौधरी ने योगी को लिखा पत्र, ब्रज क्षेत्र के किसानों को मुआवजे की मांग
Share This Article
Leave a comment