Agra News : मानव कंकाल की सूचना पर दौड़ी पुलिस

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा (किरावली) । जनपद आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र में सोमवार को एक जर्जर मकान को तोड़ने के कार्य में हड्डियां मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे हलचल मच गई। बताया जाता है जर्जर मकान की दूसरी मंजिल के एक कमरे में कुछ मानव कंकाल की तरह दिखी हड्डियां बॉक्स में रखी हुई मिली। जिसे देखकर जर्जर मकान को तोड़ने का कार्य कर रहे मजदूरों में हलचल मच गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।

सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बॉक्स को देखा तो मानव कंकाल की डमी और एक किताब रखी हुई मिली। जानकारों के अनुसार मकान को पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल द्वारा कुछ महीने पहले ही कस्बा के ही गया प्रसाद पुत्र धनीराम से खरीदा गया था। गया प्रसाद के भाई डॉ नरेश अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन थे।जिनका कुछ महीने पहले निधन हो गया है। जो अपनी पढ़ाई के लिए हड्डीनुमा डमी वस्तुएं रखते थे। जिन पर मार्कर से मार्क के भी निशान लगे हुए मिले है।

See also  UP: यादव-मुस्लिम वोटों में बिखराव; अखिलेश यादव के सामने पिता मुलायम की विरासत संजोए रखने की चुनौती....

थानाध्यक्ष रोहित आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मानव कंकाल ना होकर डमी सैंपल प्रतीत हो रहा है उक्त डमी को परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

See also  कांग्रेसियों की बुद्धि शुद्धि के लिए बजरंगियों ने किया हनुमान चालीसा पाठ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.