आगरा (फतेहपुर सीकरी) । जयश्री मूवी प्रोडक्शन द्वारा विद्युत लाइनमैन के जीवन संघर्ष के ऊपर बनाई जा रही फिल्म शटडाउन का एक कार्यक्रम में शुभ मुहूर्त हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने कहा यह फिल्म शिक्षा एवं मनोरंजन से भरपूर होने के साथ एक सच्ची कहानी होगी जिसमें लोगों को विद्युत लाइन मेंनो के जीवन संघर्ष से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
मूवी की निर्मात्री अंजू लता ने बताया कि यूपी सरकार की फिल्म नीति से प्रेरित होकर दे इस फिल्म को बना रही हैं तथा फिल्म की शूटिंग सीकरी के ग्राम दूरा व अन्य स्थानों पर की जाएगा। फिल्म शटडाउन् 16 . ०9.2003 में तारीख विशेष के संबंध में बताया कि इसी दिन एक लाइनमैन के साथ हुई दुर्घटना में उनके दोनों हाथ चले गए थे ,इस फिल्म में विद्युत लाइन मेंनौ के साथ होने वाली दुर्घटनाओं के बाद संघर्ष गाथा पर फिल्मांकन किया जाएगा ।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यशपाल राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, फिल्म के लेखक व निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ,निर्मात्री अंजू लता एवं नम्रता सिंह, सह निर्माता सिद्धार्थ वर्मा, जय सिंह सोलंकी, नितिन चतुर्वेदी, जयंत पांडे, अभिनेता शाजी चौधरी, अभिनेत्री निहारिका पौरवाल ,गुलशन नैन, यजुर मारवाह, सनी ठाकुर, सीपी भट्ट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।