Agra News: खेरागढ़। कस्बा कागारौल स्थित लाला सौरों प्रसाद धर्मशाला में श्याम बाबा के लाडले सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आज शाम 8 बजे से श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में नामी भजन गायकों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें भोले सावंरियां, शिवनंदन शर्मा, सीमा जौहर आदि शामिल हैं। ये भजन गायक अपनी मधुर आवाज़ से श्याम बाबा को रिझाने का प्रयास करेंगे, जिससे उपस्थित भक्तों को भक्ति का अद्भुत अनुभव होगा।