ग्रामीण क्षेत्रों में लचर स्वास्थ्य सेवाएं बनेंगी जी का जंजाल
आगरा। हर साल बारिश के साथ ही संक्रामक रोगों का प्रकोप होने लगता है। इस समय डेंगू का पीक टाइम चल रहा है। लगातार बारिश के कारण डेंगू अपने पैर नहीं पसार पा रहा है।
आपको बता दें कि शीघ्र ही जब बारिश समाप्त होने लगेगी तो मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी। इसी के साथ वायरल का प्रकोप भी बढ़ जाएगा। सर्दी, बुखार, जुखाम के रूप में वायरल जोर पकड़ेगा। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब वायरल अपना आतंक मचाएगा तो स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगेगी।
आगरा जनपद के देहात और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर पड़े हैं। ग्रामीणों को सुलभ इलाज मुहैया कराने के लिए भर्ती किए गए सीएचओ का कोई अता पता नहीं है। बारिश के मौसम से पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करना जरूरी नहीं समझा। विभागीय अधिकारियों का पूरा ध्यान देहात और ग्रामीण क्षेत्रों के झोलाछाप चिकित्सकों से अवैध वसूली पर लगा रहा।
सूत्रों के अनुसार एक सीएचसी अधीक्षक और एक फार्मासिस्ट की जोड़ी ने मिलकर मोटे वारे न्यारे कर लिए। गांवों में जाकर नोटिस का खेल खेला गया।