Advertisement

Advertisements

आगरा: ग्लैमरस रहा कवि सम्मेलन काव्यधारा

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

समंदर बह गये कितने मेरी आँखों के पानी में

छुपा है दर्द कितना कौन जाने इस कहानी में।

आगरा। ईशान साहित्यिक क्लब एवं ग्लैमर लाइव फिल्म्स के संयुक्त तत्वावधान में सारथी परिवार के विशेष सहयोग से संस्कृति भवन में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का उदघाटन एवं अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल एवं  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री विजय शिवहरे रहे। माँ सरस्वती वे चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

प्रोफ. एस पी सिंह बघेल ने कहा कि साहित्य हमें ज्ञान तो देता ही है साथ ही साथ हमें बौद्धिक बनने में भी हमारी मदद करता है, कवि सम्मेलन उसके शशक्त माध्यम हैं।

श्री विजय शिवहरे ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए कवि सम्मेलन बहुत लाभकारी हैं, इसके जरिए हम अपने साहित्य के साथ अपनी मातृभाषा हिंदी का भी सम्मान करते हैं और अपने भविष्य युवक युवतियों को एक दिशा देते हैं।

See also  एटा में दूध की डेयरियों पर छापा, संचालकों में हड़कंप

कार्यक्रम का निर्देशन एवं मैनेजमेंट ग्लैमर लाइव फिल्म्स के सूरज तिवारी ने किया। कार्यक्रम संचालन युवा कवि ईशान देव ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमवीर सिंह आर डी पब्लिक स्कूल, ए आर टोल वेज़, द रॉयल मल्टीटेक,अनिल यादव होटल कनक पैलेस,मनोज ढाबा,विषवाण आदि मुख्य रूप से सहयोगी रहे।

फिर शुरू हुआ काव्यपाठ जिसमें  दिनेश रघुवंशी(दिल्ली) ने पढा

समंदर बह गये कितने मेरी आँखों के पानी में
छुपा है दर्द कितना कौन जाने इस कहानी में
किसी को क्या पता उससे बिछड़कर उम्रभर कोई
किसी सूखे हुए पत्ते सा भटका ज़िंदगानी में।

कार्यक्रम में हास्य कवि शंभू शिखर (बिहार) ने पढ़ा

See also  सहकार भारती के माध्यम से समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार: आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम

तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेगें
नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेगें 
जब तक नहीं आते है पंद्रह लाख खाते में 
तब तक तुम्हें मोदी जी हम जताते रहेगें।

उनके बाद गीत पढ़ते हुए मुमताज नसीम (अलीगढ़) ने पढ़ा

मेरे हाथों को छूकर क्या करोगे,
लकीरें सारी धुंधली हो गई हैं ,
उन्हें तुम फिर जगाना चाहते हो ,
तमन्नायें हमारी सो गई हैं ।

बलराम श्रीवास्तव मैनपुरी, डॉ अनुज त्यागी, डॉ विनीत भारद्वाज रूड़की, एलेश अवस्थी फिरोजाबाद, ईशान देव आगरा ने शानदार काव्यपाठ किया।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में श्री विनोद महेश्वरी जी (पूर्व प्राचार्य,आगरा कॉलेज,आगरा),श्री सूरज तिवारी लेखक निर्देशक, श्रीमती साधना भार्गव जी (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री अनिल यादव जी (होटल कनक पैलेस), श्री सिद्धार्थ राजपूत जी (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री नितिन अग्रवाल जी (वरिष्ठ उद्योगपति), श्री अशोक मुदगल जी (एडवोकेट), श्री मुशरफ खान जी (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री तुलसीराम यादव जी (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री बनवारी लाल यादव जी (राजा जनक), श्री पंकज कटारा जी (वरिष्ठ राजनेता), श्री मुकेश यादव जी (वरिष्ठ राजनेता), श्री मफतलाल अग्रवाल जी (सचिव/सारथी परिवार),श्री कोमल सुराना (बच्चुमल गैलरी), श्री हमवीर सिंह जी (आरडी पब्लिक स्कूल), डॉ. महेश धाकड़ वरिष्ठ पत्रकार, श्री दीपक जैन, श्री अमित तिवारी जी (आरोही इवेंट) आदि उपस्तिथ थे।

Advertisements

See also  पत्नी से पीहर जाने की मना करने पर पति का सिर फोडा, घायल
See also  पत्नी से पीहर जाने की मना करने पर पति का सिर फोडा, घायल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement