1970 बैच के छात्र एस.एन. की प्रगति देख कर दंग, चिकित्सकों की एलुमनाई मीट का हो रहा आयोजन

आगरा। एस.एन.मेडिकल कालेज, आगरा में डा. ए.के.गुप्ता, पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग के प्रयासों से दिनांक 16 नवंबर से 18 तक एम.बी.बी.एस. बैच 1970 के चिकित्सकों की एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इन चिकित्सकों द्वारा लगभग 50 वर्ष बाद एस.एन.मेडिकल कालेज को देखा। इतने लम्बे अन्तराल के बाद वे यहाँ के बदलाव व विकास को देखकर हैरान रह गये।

एस.एन.मेडिकल कालेज में नवनिर्मित सुपरस्पेशलिटी बिल्डिंग व ऑडिटोरियम को देख सभी को बहुत प्रसन्नता हुई। प्रधानाचार्य, एस.एन.मेडिकल कालेज, आगरा डा. प्रशान्त गुप्ता द्वारा उन्हें इस कालेज में लेडी लॉयल के विलय, यहाँ की उपलब्धियों के साथ ही विस्तार से कालेज का रूप बताया। इसके साथ ही उन्हें इस संस्थान के विस्तारीकरण की योजनाओं के विषय में बताया गया।

See also  सनशाइन स्कूल मलपुरा में छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

1970 बैच के तीन छात्र डा. ए.के.गुप्ता, डा. धर्म सिंह एवं डा. राजेश मिश्रा पूर्व में मेडिकल कालेजों के प्राचार्य भी रह चुके हैं। इस बैच के 02 डाक्टर (डा.आर.के.जैन-उत्तराखंड सरकार में एवं डा. जी.एस.धर्मेश उत्तर प्रदेश सरकार में) मंत्री रहे हैं। डा. डी.के.श्रीवास्तव डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज रहे व डा. जे.के.बंसल, मिलिट्री में लेफ्टीनेन्ट जनरल रहे।

1970 बैच ने अपने समय के अध्यापकों डा. जी.यू.कुरैशी, डा. आर.एस.गिल, डा. हरीश चन्द्रा का सम्मान किया। कालेज लाइब्रेरी के सामने फोटो सेशन व लंच से प्रोग्राम सम्पन्न हुआ ।

About Author

See also  देवरिया हत्याकांड : पुलिसकर्मियों व राजस्वकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.