अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भरतपुर में गजब का उत्साह: 1 लाख से अधिक लोगों ने योग से पाया शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य का संदेश

Anil chaudhary
7 Min Read
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भरतपुर में गजब का उत्साह: 1 लाख से अधिक लोगों ने योग से पाया शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य का संदेश

भरतपुर: आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भरतपुर जिले में योग का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के वैश्विक संकल्प के साथ जिले भर में 1 लाख से अधिक लोगों ने योगाभ्यास कर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल जुड़कर दिया ‘जन आंदोलन’ का आह्वान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम से वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय समारोह में जुड़कर देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है। उन्होंने योग के वास्तविक अर्थ ‘जुड़ना’ पर जोर देते हुए कहा कि यह देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोया है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत योग के विज्ञान को आधुनिक रिसर्च से और अधिक सशक्त कर रहा है, और देश के बड़े-बड़े मेडिकल संस्थान योग पर शोध में जुटे हैं। उन्होंने योग की वैज्ञानिकता को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में स्थान दिलाने के प्रयास पर बल दिया। अपने संबोधन के अंत में, उन्होंने लोगों से आह्वान किया, “आइए, हम सब मिलकर योग को एक जन आंदोलन बनाएं, एक ऐसा आंदोलन, जो विश्व को शांति, स्वास्थ्य और समरसता की ओर ले जाए, जहां हर व्यक्ति दिन की शुरुआत योग से करे और जीवन में संतुलन पाए, जहां हर समाज योग से जुड़े और तनाव से मुक्त हो। जहां योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बने और जहां ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ एक वैश्विक संकल्प बन जाए।”

See also  पति के अवैध संबंधों का विरोध करना विवाहिता को पड़ा भारी

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास

भरतपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम लोहागढ़ स्टेडियम परिसर में जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 12 योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास करवाकर सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में आमजन ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योग क्रियाएं कीं।

कार्यक्रम की शुरुआत जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, पूर्व सांसद रंजीता कोली और जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर की।

योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास – जिला प्रभारी मंत्री

जल संसाधन मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग करने से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। योग पद्धति भारत की प्राचीन परंपरा रही है जो हमारे तन और मन को संतुलित रखने में सहायक है। उन्होंने बड़े-बुजुर्गों की कहावत “पहला सुख निरोगी काया, बाकी सब कुछ फालतू की माया” का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान समय की कार्यशैली और जीवनशैली को देखते हुए योग पद्धति अपनाने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने सभी से दैनिक जीवन में नियमित रूप से योगा परंपरा को अपनाने और बीमारियों से बचाव के लिए योग को अपनाने की अपील की। उन्होंने संकल्प लेने का आह्वान किया कि हम सभी स्वस्थ जीवन के लिए योग को नियमित रूप से अपने जीवन में अपनाएंगे और स्वस्थ जीवन जीएंगे। लोहागढ़ परिसर में आयोजित इस सामूहिक योगाभ्यास में निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताई गई।

See also  Agra: आकांक्षा समिति की बैठक: महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भी योगाभ्यास

केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान, गंगा मंदिर, किशोरी महल, गौरव बेटी पार्क, लोहागढ़ स्टेडियम परिसर स्थित मल्टी पर्पस हॉल, और अपना घर आश्रम बझेरा जैसे जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर भी योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय कार्यक्रम में अकेले लगभग 8 हजार से अधिक लोगों ने योगाभ्यास कर लाभ उठाया। जिले में पंचायत एवं उपखंड स्तर पर भी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसमें कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक लोगों ने योगाभ्यास कर लाभ उठाया।

आयुर्वेद उपनिदेशक एवं योग प्रभारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि योग प्रशिक्षक केशव सिंह और डॉ. प्रियंक शर्मा की टीम के द्वारा सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम 45 मिनट में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धवक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्द्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतूवंधासन, उत्तानपादासन, अर्द्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, नाडी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी सहित अन्य 33 योग क्रियाएं करवाई गईं।

See also  फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जांच टीम ने जैथरा में मारे छापे, मचा हड़कंप

इस दौरान कार्यक्रम में भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राहुल सैनी, आरएसी कमांडेंट गणपति महावर, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारतीय भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, ब्रह्माकुमारी धार्मिक संस्था के बबीता दीदी, पावन दीदी, उमा शंकर शर्मा, राकेश सिंह, अनिल शर्मा, आशीष शर्मा, मयंक शर्मा, संजीव गड़ासिया, अनिल, योगेश, अजय सिंह, डॉ. राजकुमार शर्मा एवं डॉ. प्रेमसिंह, स्काउट गाइड, एनसीसी, आरएसी बटालियन, पतंजलि योग पीठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन वीरी सिंह कुंतल ने किया। आयुर्वेद उपनिदेशक ने इस भव्य योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस बड़े पैमाने पर हुए आयोजन से यह स्पष्ट है कि योग अब भरतपुर के जनजीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। क्या आप भी अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित हुए हैं?

 

See also  Agra: आकांक्षा समिति की बैठक: महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement