नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को आठ सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता मिली है। यह सभी सुपारी किलर्स उत्तरी दिल्ली में एक व्यवसायी को धमकाने और उस पर हमला करने जा रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने लगे तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की इस दौरान इन सुपारी किलर्स पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के बताया कि 6-7 जनवरी की रात पुलिस कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर कार और बाइक के साथ खड़े कुछ लोगों पर पड़ी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम ने और ड्यूटी ऑफिर्स को स्टाफ के साथ भेजने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की एक और टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वहां इक्ट्ठा हुए सभी अपराधी भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी। एक आरोपी ने तो पुलिस पर लोडेड देसी पिस्तौल तान दी।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों ने सदर बाजार में एक बड़े कपड़ा व्यापारी धमकाने और मारपीट करने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपनी मारुति ऑल्टो कार की नंबर प्लेट भी ढक रखी थी। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को तीन जिंदा कारतूस के साथ लाठियां और एक देसी पिस्तौल मिली है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।