आरक्षी लिखित परीक्षा के प्रतिभागियों को कराई मुफ्त यात्रा, 23 से 31 अगस्त के लिए की गई है व्यवस्था

Rajesh kumar
2 Min Read

मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्त नगरीय बसों को निशुल्क किया गया है। शासन द्वारा दिनांक 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्त नगरीय बसों को निशुल्क किया गया है। अभ्यर्थी केवल अपना प्रवेश पत्र दिखाकर सिटी बस में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे और अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाएंगे। बसों को पूर्णतया यात्रियों की सुगम सुविधा एवं सुरक्षित यात्रा के लिए अनुकूल बनाया गया है।

नगर विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त सिटी बसें वातानुकूलित हैं एवं यात्रियों यथा महिलाएं व बच्चों की सुरक्षा के लिए समस्त बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है। साथ ही समस्त बसों मैं कोई भी आपात स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए पैनिक बटन लगे हुए हैं। बसों में मोबाइल चार्जिंग करने की समुचित सुविधा है।

See also  14 साल पुराने मुकदमे में पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम बरी

इसके अतिरिक्त ब्रज दर्शन के लिए अलग से विशिष्ट बसें संचालित हैं जो ब्रज चौरासी कोस में पड़ने वाले प्रमुख धार्मिक जैसे गोवर्धन नंदगांव बरसाना आदि स्थलों का भ्रमण यात्रियों को कराती हैं। जिनमे गाइड भी तैनात हैं। इसके अतिरिक्त बसों में महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से सीट आरक्षित हैं। अतः यात्रीगण संचालित सिटी बसों को अधिक से अधिक उपयोग करें एवं अभ्यर्थी इस दौरान निशुल्क यात्रा का लाभ उठाएं।

See also  UP Big News: मेरठ को बम से उड़ाकर किसी बड़े धमाके की प्लानिंग, एक्टिव निकला हैंडग्रेनेड
Share This Article
Leave a comment