एटा, जैथरा (प्रदीप यादव) । जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में रविवार को कुएं में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। दुर्गंध आने पर रहागीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 50 फीट गहरे कुएं से बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की ग्रामीण आशंका जाता रहे हैं। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम हत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खेतों की सिंचाई के लिए बने पुराने कुएं से दुर्गंध आ रही थी। राहगीरों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि कुएं में युवती का शव पड़ा हुआ है। मृतका की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है।
कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने 50 फीट गहरे कुए से युवती के शव को बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हत्या के सभी कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।
थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मृतका के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। घटना की जांच की जा रही है।