बदायूं: उर्स-ए-रोशनी: बड़े पीर साहब की दरगाह में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, 14 अक्टूबर को होगा उर्स, तैयारियां पूरी

Faizan Khan
1 Min Read

बदायूं: बदायूं शहर के मोहल्ला स्थित बारगाह ए मसारिफ ग्यारहवीं शरीफ व इमदाद खानदान वाकिफ व बराह ए मसारिफ नियाज़ हजरत गौस पाक र.अ.रोशनी बड़े पीर साहब खलीफा गौसे आजम मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद दरगाह में 14 अक्टूबर को उर्स-ए-रोशनी का आयोजन किया जाएगा।

दरगाह के सज्जादा नशीन फैज अली खान ने बताया कि इस साल यह उर्स बड़े पीर साहब का 852वां उर्स होगा। हर साल की तरह इस साल भी दूर-दराज से लोग यहां अपनी मन्नतें मांगने और फातिहा पढ़ने के लिए आएंगे।

उर्स की खासियत

यह उर्स अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। इस दिन दरगाह को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया जाता है, जिसके कारण इसे उर्स-ए-रोशनी के नाम से जाना जाता है। लोग मानते हैं कि यहां आने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

See also  Mainpuri News: विद्यालय में गौ विज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन

तैयारियां पूरी

उर्स के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दरगाह को सजाया जा चुका है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी उर्स को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

See also  गुरुद्वारे में बेअदबी के आरोप में निहंग सिख ने युवक की हत्या कर दी, वीडियो जारी किया
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment