राजेश चाहर, अग्र भारत संवाददाता
कागारौल। कागारौल के गांव बकालपुर में आयोजित बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग गुरुवार को समाप्त हुआ। इस समापन समारोह में केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर ने उद्बोधन दिया और भारतीय संस्कृति की महानता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति सहयोग की संस्कृति है और भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। इसके विपरीत, मुगल, ईस्ट इंडिया कंपनी, और अंग्रेजों ने भारत पर हमला किया और उसे लूटने की कोशिश की, लेकिन हर बार भारत की जनता ने उनका विरोध किया।
समारोह में 9 पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई, जिन्हें प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने की। प्रान्त संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने सात दिन चले वर्ग का विवरण प्रस्तुत किया और मंच का संचालन प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख राहुल जोशी ने किया।समापन समारोह में जगन जिंदल, अतुल परमार, रामप्रकाश फौजी, रिंकू शर्मा, चेतन गर्ग, कपिल तिवारी, प्रिंस, हर्षित, राहुल सिंह, मोहन, तेजेंद्र, मुकेश, आरके इंदौलिया, यदुवीर माहुरा, अचल रावत, और पुष्पेन्द्र चाहर सहित कई अन्य उपस्थित रहे।