सावधान! कहीं जीजा बनाकर आप भी न आ जाएं इन जालसाजों के चंगुल में, पढ़िए पूरी खबर

Jagannath Prasad
2 Min Read
ठगी का शिकार हुए पीड़ित

इटावा : जसवंतनगर के बस स्टैंड चौराहे पर एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी की घटना ने लोगों को सावधान करने की जरूरत को उजागर किया है.दो बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति को जीजा संबोधित करते हुए उसके पैर छुए और फिर उसे अपनी बाइक पर बिठाकर थोड़ी दूर तक ले गए उन्होंने व्यक्ति से कहा कि उनकी दुकान का शुभारंभ हो रहा है और उन्हें दीदी के लिए लड्डू ले जाने हैं.

सिरसागंज निवासी पीड़ित व्यक्ति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वह सिरसागंज से जसवंतनगर तक ऑटो से आया था और बस स्टैंड चौराहे पर उतरा था.इसके बाद दो बाइक सवार युवक उसके पास आए और उसे जीजा संबोधित करते हुए उसके पैर छुए.उन्होंने व्यक्ति को अपनी बाइक पर बिठाकर थोड़ी दूर तक ले गए और फिर उसकी जेबों पर दो जेबो को ब्लेड से काटकर रुपए निकलने के बाद उसे बाइक से उतारकर बड़े जीजा को बुलाने की कहकर चले गए.

See also  Agra News:  5 वर्षीय बच्चे का अपहरण?  घर के पास खेलते हुए लापता, परिजनों का बुरा हाल

व्यक्ति ने बताया कि उसकी जेब में लगभग 5000 रुपये थे, जो ठगी के शिकार हो गए. वह कोल्ड स्टोर में शटरिंग का कार्य करता है और अपने परिवार का पालन-पोषण करता है.

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि ठगी करने वाले लोग किस तरह से लोगों को विश्वास में लेकर अपराध करते हैं.वे अक्सर अपने शिकार को अपने परिवार के सदस्य या मित्र के रूप में पेश करते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं.

इसलिए, हमें सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो हमें अपने परिवार के सदस्य या मित्र के रूप में पेश करते हैं.हमें अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.

See also  विधायक पुत्र ने अपना 31 वां जन्मदिन मनाया, शुभचिंतकों ने केक काट कर दी जन्मदिन की बधाइयां-

 

 

 

 

See also  UP निकाय चुनाव : नए सिरे से सीटें होंगी आरक्षित, OBC कोटे में जा सकती हैं अनारक्षित वर्ग की कई सीटें
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Leave a comment