इंस्टाग्राम पर अमेरिकन से हुई दोस्ती 24 लाख के लालच में गवां दिए साढ़े सात लाख

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मुंबई। मुंबई की एक महिला इंस्टाग्राम पर मिले एक अमेरिकन दोस्त के झांसे में आकर साढ़े सात लाख रुपये गवां दी। पीड़ित महिला बेस्ट बस के ड्राइवर की पत्नी है। दरअसल उसे आरोपी ने महंगा गिफ्ट ऑफर किया था. वहीं इस गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए कस्टम ड्यूटी के नाम पर इस ठगी को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वारदात किसी अकेले व्यक्ति का नहीं बल्कि इस तरह की वारदात में पूरा का पूरा गिरोह शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के चूनाभट्ठी इलाके में रहने वाली महिला सविता खुने ने पुलिस में शिकायत की है कि वह गृहणी हैं। 22 सितंबर को एक अमेरिकन युवक ने इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो किया तो उन्होंने उसे फॉलोबैक दे दिया था. इसके बाद उसके साथ उनकी दोस्ती हो गई। 25 सितंबर को उनके इस अमेरिकन दोस्त ने बताया कि वह उनके लिए एक कीमती गिफ्ट भेज रहा है। उन्होंने तो गिफ्ट के लिए मना कर दिया था लेकिन आरोपी ने कहा कि उसने पहले ही डिस्पैच कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि दो दिन बाद यानि 27 सितंबर को ही उन्हें एक महिला ने फोन किया। उसने खुद दिल्ली कस्टम से बताते हुए कहा कि उनका 30 हजार डॉलर (करीब 24 लाख रुपये) कीमत का एक गिफ्ट रिसीव हुआ है लेकिन इसकी कस्टम ड्यूटी जमा नहीं हुई है।

See also  कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल गांधी के आगरा आगमन से पहले बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल

उस महिला ने गिफ्ट प्राप्त करने के लिए कस्टम ड्यूटी जमा कराने को कहा। पीड़िता ने कहा कि 24 लाख रुपये के गिफ्ट की बात सुनकर वह लालच में आ गई। इसके बाद उसने महिला द्वारा बताए गए खाते में कस्टम ड्यूटी के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये जमा कर दिए। बावजूद इसके जब एक महीने बाद भी गिफ्ट उसके पास नहीं पहुंचा तो उसने आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उससे संपर्क नहीं हो सका। ऐसे में पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पति को दी।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ठगी का यह तरीका काफी पुराना हो चुका है। इस संबंध में लगातार लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग इस तरह से जालसाजों के शिकार हो जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह के एम मामले में पुलिस ने कुछ जालसाजों को पकड़ा भी था। इनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

See also  IMD Alert: इन 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, 13 मार्च तक उत्तराखंड सहित पर्वतों पर हिमपात, गरज चमक, ओलावृष्टि का अलर्ट, इन क्षेत्रों में हीटवेव, जानें दिल्ली-यूपी-बिहार पर पूर्वानुमान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment