हापुड़ । हापुड़ स्थित नेशनल हाईवे 09 पर अलीपुर कट के पास सोमवार सुबह कोहरे के चलते करीब 20 वाहन आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि से 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि सुबह कोहरे के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लग जाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।