जलेसर/एटा। रविवार को थाना जलेसर पुलिस और जनपदीय एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक संगठित गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर 11 चोरी की बाइकों को बरामद किया।
सोमवार को कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी दोहरे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर सिंह राघव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार रात लगभग 12 बजे नगर के आगरा रोड स्थित गढ़ी रामलाल तिराहा से मोटरसाइकिल सवार तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान अखिलेश पुत्र राजकादुर, कौलेश पुत्र मोहर पाल कश्यप, और गुरु पुत्र रक्षपाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने चोरी की 10 अन्य मोटरसाइकिलें भी आगरा रोड स्थित सियादेवी इंटर कॉलेज के पास झाड़ियों से बरामद की हैं। जबकि अन्य दो बदमाश, सुमित राजपूत और राकेश, मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने सभी पांचों वाहन चोरी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार रावत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का यह एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना अखिलेश पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। सभी अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस की नजरों से बचने के लिए यह गिरोह दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर, खुर्जा, आगरा, एटा तथा आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर दूसरे स्थानों पर बेचता था।
पुलिस ने इस गिरोह की गिरफ्तारी को एक महत्वपूर्ण सफलता माना है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।