आगरा: बेटियाँ समाज की शक्ति और प्रेरणा का प्रतीक हैं। उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना, उन्हें हर अवसर प्रदान करना, यही हमारा कर्तव्य है। इस कड़ी में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं बनाई गई हैं ताकि बेटियाँ हर क्षेत्र में तरक्की कर सकें। शुक्रवार को आगरा स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में बीते एक सप्ताह में जन्मी सभी नवजात बेटियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में भारत सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘मिशन शक्ति’ के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 32 नवजात बच्चियों के जन्म पर खुशियाँ मनाई गई। बच्चियों के जन्म की खुशी में केक काटा गया और उन्हें बेबी किट भी वितरित की गई। इसके साथ ही एक पहल नामक एनजीओ ने स्कूल की छात्राओं के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य था- नारी को सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन प्रदान करना और साथ ही लड़के-लड़कियों में भेदभाव को मिटाना।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलम योजना
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलम योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता छह चरणों में दी जा रही है। अब तक इस योजना से लगभग 21 लाख बेटियाँ लाभान्वित हो चुकी हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग शामिल
इस कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता, स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, आकांक्षा समिति की सचिव सुहासिनी पालीवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल, एसएन मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. दिव्य यादव, डॉ. पूजा, डॉ. गरिमा डुंडी, डॉ. आशा निगम सहित अन्य चिकित्सक, कन्नायाओं की माताएं और परिवारजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।