शिवम गर्ग
करहल-मैनपुरी/
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याण महोत्सव 16 मार्च को कस्बा करहल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रातः सुबह जिन अभिषेक के बाद प्रातः 11:00 रथ यात्रा श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय (नसियां जी) से आयोजित होगी। सभी धर्म अनुयायियों से निवेदन है कि समय से पधार कर धर्म लाभ लें। यह जानकारी जैन युवा संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु जैन व श्रेयश जैन ने दी।