किरावली। ब्लॉक अकोला क्षेत्र में विकास पुरुष की छवि रखने वाले ब्लॉक राजू प्रधान द्वारा निरंतर मूलभूत सुविधाएं विकसित कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को गांव धनौली में दशकों से ज्वलंत समस्या बन रहे जलभराव को दूर कराकर सुगम यातायात मुहैया कराने हेतु नवीन नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 11 लाख की लागत से मुल्ला की प्याऊ के समीप सल्लू की पुलिया से दयाल नगर तक 230 मीटर लंबे नाले का निर्माण होगा। ब्लॉक प्रमुख ने नारियल फोड़ने के उपरांत विधिविधान से कार्य का शुभारंभ किया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समस्त ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया घूम रहा है। अनवरत रूप से इस श्रृंखला को कायम रखा जाएगा। इस मौके पर लियाकत अली, गौरव पुंडीर, अनिल प्रधान, गुड्डू चाहर आदि थे।