आगरा (फतेहाबाद)। निकाय चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने की मियाद समाप्त हो गई।लेकिन कांग्रेस को नगरपालिका परिषद शमसाबाद मे कोई प्रत्याशी नहीं मिला। सोमवार को फतेहाबाद पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका शमसाबाद के अध्यक्ष पद के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा गया है। जबकि नगर पंचायत फतेहाबाद से सपा के बी फार्म से नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम समय तक कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचा। इसको लेकर लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है। कि सपा पार्टी से पूर्व चैयरमैन शैलेश यादव ने अपनी पत्नी का नामांकन खरीदकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। परंतु सिब्बल पर क्यों नहीं। अंतिम समय में यह भी खबर थी कि पूर्व चैयरमैन अपनी पत्नी का दूसरा नामांकन पत्र सपा की तरफ से दाखिल करने के लिए आ रहे है। लेकिन समय समाप्त होने तक नहीं पहुंचे।