बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेला 17 से 23 फरवरी तक

Anil chaudhary
1 Min Read

भरतपुर: जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती महिला इकाई भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 23 फरवरी तक ग्रामीण हाट कंपनी बाग में बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन किया जायेगा।

मेले में क्या होगा खास?

  • लगभग 100 से अधिक स्टॉल्स
  • राजस्थान के विभिन्न जिलों एवं समीपवर्ती राज्य के विभिन्न जिलों के उद्यमियों एवं दस्तकारों द्वारा अपने उत्पादों का विपणन एवं प्रदर्शन
  • भरतपुर जिले से पंच गौरव अंतर्गत चयनित सरसों के तेल एवं शहद की स्टॉल्स
  • आमजन के मनोरंजन हेतु प्रतिदिन पर्यटन विभाग, माइकल कला केन्द्र, बृज उद्योग संघ, चैम्बर ऑफ कामर्स एवं लघु उद्योग भारती के सहयोग से सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • प्रमुख स्टॉल्स के रूप में कानपुर की साड़ियां, खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर के फर्नीचर, भुसावर के अचार मुरब्बा
  • महिला उद्यमियों द्वारा तैयार हैण्डीक्राफ्ट्स आईटम का विपणन
  • बच्चे अभिभावक फैशन शो, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता, वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शन, कुकिंग प्रतियोगिता, नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं
  • बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला, मिक्की माउस एवं कैंटीन
  • उद्यमियों के लिये एमएसएमई एक्सपर्ट्स के माध्यम से राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न उद्यम हितैषी योजनाओं एवं प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी

See also  ख़ुशखबरी: यूपी सरकर की पहल, तीन हजार रुपये में हेलीकॉप्टर से रामलला के साथ अयोध्या दर्शन
See also  विकास चाहिए तो नवाचार को महत्वता देनी ही होगी-असीम अरुण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement