देवर-भाभी के अवैध संबंध में भाई की बेरहमी से हत्या, दोनो आरोपी फरार

Raj Parmar
3 Min Read
देवर-भाभी के अवैध संबंध में भाई की बेरहमी से हत्या, दोनो आरोपी फरार

सीधी (मध्य प्रदेश): सीधी जिले में अवैध संबंधों के चलते एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जमोड़ी थाना क्षेत्र के भेलकी गांव में देवर और भाभी ने मिलकर एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों आरोपी अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गए हैं. ये दोनों बच्चे आरोपी महिला के हैं.

भेलकी निवासी भागवत कोल उर्फ चुलबुल कोल (पिता नोहरा कोल, 34 वर्ष) ने जमोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई दिलीप रावत की हत्या उसके चचेरे भाई राजेश कोल और भाभी नीतू कोल ने की है. भागवत ने पुलिस को बताया कि उसके भाई दिलीप का शव उनके घर के आंगन में पड़ा हुआ है.

See also  Agra:थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस की वायरल वीडियो ने खोली पुलिसिंग की पोल, किन दबंगों ने मचाया उत्पात जानें

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का मुख्य कारण आरोपी चचेरे भाई राजेश कोल और मृतक दिलीप कोल की पत्नी नीतू कोल के बीच प्रेम प्रसंग था. मृतक दिलीप रावत ने कई बार अपनी पत्नी और चचेरे भाई को इस अवैध संबंध के लिए मना किया था, लेकिन वे नहीं माने. इसी बात को लेकर बुधवार की शाम राजेश और नीतू ने मिलकर दिलीप पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे और उन्होंने आरोपियों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं रुके.

See also  बेटे की जान बचाने 75 किमी का ग्रीन कॉरिडोर, डाक्टर पिता ने थाईलैंड से एयरलिफ्ट करवाया

सूचना मिलते ही जमोड़ी थाना पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि आरोपी घर से भाग चुके हैं. जमोड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

जमोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि भेलकी गांव में अवैध संबंधों को लेकर हत्या की वारदात हुई है. मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके चचेरे देवर से था, जिस पर मृतक ने पहले भी आपत्ति जताई थी. इसी बात को लेकर बुधवार शाम लाठी-डंडों से हमला कर मृतक की पत्नी एवं चचेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

See also  गढ़ी चंद्रमन में बालिकाओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन #AgraNews
Share This Article
Leave a comment