रतलाम। छोटे भाई की पत्नी की राॅड से बुरी तरह पिटाई करने के बाद जेठ ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। आग से झुलस रही महिला जब मदद मांगने के लिए घर से बाहर निकली तो आरोपी घर के दरवाजे पर राॅड लेकर खड़ा हो गया ताकि कोई मदद के लिए आए तो उसे मारकर वहीं गिरा दे। काफी देर तड़पने के बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
रतलाम के ढोढर में 40 वर्षीय सुरेश राठौड़ ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए अपने स्वर्गीय छोटे भाई की पत्नी को राॅड से पिटाई करने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया है। आग से जल रही महिला की कोई मदद नहीं कर सके, इसका इंतजाम करते हुए आरोपी जेठ घर के दरवाजे पर लोहे की राॅड लेकर खड़ा हो गया था। आग लगने के बाद बुरी तरह झुलस रही महिला जब भाग दौड़ करते हुए घर से बाहर निकली तो दरवाजे पर खड़े जेठ ने राॅड से पिटाई कर घर के भीतर धकेल दिया। काफी देर आग में जलते हुए तड़पने के बाद 23 वर्षीय निर्मला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटे भाई की पत्नी को जिंदा जलाने के आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि उसके छोटे भाई की 33 वर्षीय बहू निर्मला की वजह से इसी साल के जून महीने में उसके 37 वर्षीय छोटे भाई प्रकाश राठौड़ ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी।
प्राइवेट स्कूल में टीचर प्रकाश राठौड़ के घर में एक जूता चप्पल कारोबारी का आना-जाना था। सुरेश का आरोप है कि प्रेमी के साथ मिलकर निर्मला ने उसके छोटे भाई की हत्या कर दी। हालांकि महिला के मायके वालों ने प्रॉपर्टी विवाद की वजह से निर्मला की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।