फिरोज़ाबाद : शहर के पेमेश्वर गेट निवासी शिक्षिका कमलेश की हत्या कर उनके शव को नसीरपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। सोमवार दोपहर एक बजे स्कूल के जरूरी काम से निकली कमलेश की हत्या उनके ही दुपट्टे से गला घोंटकर की गई।
पुत्र ने की खोज, मिला शव
कमलेश के पुत्र ने जब अपनी मां को देर रात तक घर नहीं पाया तो वह उनकी खोज में निकल पड़ा। काफी खोजबीन के बाद कमलेश का शव नसीरपुर क्षेत्र में पड़ा मिला।
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका की हत्या उनके ही दुपट्टे से गला घोंटकर की गई है। हत्यारे ने शव को सड़क किनारे फेंककर फरार होने की कोशिश की।
शहर में सनसनी
शिक्षिका की हत्या की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। लोग इस घटना से बेहद आहत हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
शिक्षिका थीं परिषदीय स्कूल में तैनात
मृतका कमलेश शहर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। उनकी हत्या से शिक्षक समाज में भी शोक की लहर दौड़ गई है।