अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें

अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें

Manisha singh
2 Min Read

रितेश पांडेय ने बसपा प्रमुख मायावती को इस्तीफा पत्र भेजा

अंबेडकर नगर: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके पार्टी छोड़ने की बातें काफी समय से हो रही थीं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

पांडेय ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा:

0 124 अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें

  • “लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है।”
  • “मैंने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला।”
  • “पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है।”
  • “पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है।”
See also  भाजपा जिला अध्यक्ष का सीकरी में हुआ जोरदार स्वागत

रितेश ने आग्रह किया “तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए।”

यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि रितेश पांडेय बसपा के एक प्रभावशाली नेता थे। उनके पिता पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी हाल ही में बसपा छोड़कर सपा ज्वॉइन कर लिया था। रितेश के भाजपा में शामिल होने की खबर है। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें लंच पर भी आमंत्रित किया था।

अगले कुछ दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि रितेश पांडेय वास्तव में भाजपा में शामिल होते हैं या नहीं। यदि वे भाजपा में शामिल होते हैं, तो उन्हें पार्टी में क्या भूमिका मिलेगी।

See also  Agra : पुलिस ने लाखों के माल के साथ 17 चोरियों का किया खुलासा

See also  आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा को जैसी धमकी दी थी, वैसी ही उसकी हत्या की है - पुलिस
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.