मैनपुरी लोकसभा सीट व 5 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को कराये जायेंगे उपचुनाव

नयी दिल्ली। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही विभिन्न राज्यों में 5 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव कराये जायेंगे। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद पिछले माह निधन हो गया था।

उत्तर प्रदेश में सपा नेता मोहम्मद आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट उन 5 सीटों में से एक है जिन पर उपचुनाव होना है। रामपुर से विधायक रहे खान को अप्रैल 2019 में उनके खिलाफ हेटस्पीच मामले में 3 साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया था।

See also  धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

5 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए मतगणना 8 दिसंबर को होगी जब गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी। जिन अन्य विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर शामिल हैं।

About Author

See also  आगरा न्यूज: सपा कार्यालय मनाई गई काशीराम साहब की पुण्यतिथि

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.