आगरा में मशहूर सट्टेबाज सनी कबाड़िया पर एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आगरा: आगरा में मशहूर सट्टेबाज सनी कबाड़िया एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार उस पर एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अलबतिया भगत की झोपड़ी के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को रात करीब 11 बजे उसकी भांजी सामान लेने दुकान पर गई थी। इसी दौरान सनी कबाड़िया और उसके भतीजे धीरज ने उसकी भांजी के साथ छेड़छाड़ की।
जब पीड़ित युवक इस मामले में सनी कबाड़िया से बात करने गया तो उसके साथ मारपीट की गई। अगले दिन भी सनी और उसके भतीजे ने युवक के साथ मारपीट की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित की शिकायत पर जगदीशपुरा पुलिस ने सनी कबाड़िया और उसके भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।