Advertisement

Advertisements

अग्रवाल मैरिज होम में चाहर खाप की बैठक, जल्द बड़े फैसले लेने पर मंथन

Jagannath Prasad
2 Min Read

राजेश चाहर, अग्र भारत संवाददाता

कागारौल/ रविवार को अग्रवाल मैरिज होम अकोला में चाहर खाप के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें चाहरवाटी के गांव-गांव में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत खाप के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल हुए समाज के प्रबुद्ध जनों ने खाप के विस्तार, समाज की एकता और अखंडता पर विचार-विमर्श किया।बैठक में पूर्व प्रधान राजवीर चाहर ने खाप द्वारा वंचित, पिछड़े तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने खाप पंचायत द्वारा गांव-गांव में आपसी झगड़ों को सुलझाने और किसानों के मुद्दों को प्रशासन के सामने उठाने का प्रस्ताव रखा। किसान नेत्री सावित्री चाहर ने खाप में महिलाओं की पचास फीसदी भागीदारी और पीड़ित महिलाओं के सम्मान में खाप के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर देवाराम ने की और संचालन पूर्व प्रधान जितेंद्र चाहर उर्फ लाला प्रधान अकोला ने किया। इस दौरान प्रधान वीरपाल सिंह रामनगर, खाप संरक्षक उदयवीर चाहर, प्रवक्ता मास्टर सुखबीर सिंह, बच्चूसिंह, किशनवीर, डॉ. ब्रजेश चाहर, पवन, जसवंत, सचिन चाहर, महताब सिंह, कमल किशोर, हर्ष चाहर, महावीर सिंह, टीकम सिंह, भरत सिंह, सुरेंद्र चाहर, कप्तान सिंह, उम्मेद सिंह, नत्थी पहलवान, सहदेव सिंह, तुहीराम, जयदेव, बाबूलाल प्रधान उपस्थित रहे।

Advertisements

See also  आगरा: पिता-पुत्र के झगड़े में बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया
See also  योगी सरकार का लक्ष्य: 18.47 लाख ग्रामीण महिलाओं को अगले तीन वर्षों में बनाना लखपति
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement