सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़-उचित दर विक्रेता संघ के तत्वावधान में ब्लॉक और नगर पंचायत खेरागढ़ के उचित दर विक्रेताओं द्वारा संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिकरवार के नेतृत्व में नवनिर्वाचित खेरागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता बासदेव प्रसाद शर्मा ने की।
नवनिर्वाचित चेयरमैन को समस्त उचित दर विक्रताओं द्वारा फूल मालाओं एवं चांदी के मुकट से जोरदार स्वागत किया गया। साथ उनके बजन के बराबर सिक्कों से तौला गया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनियां, निकाय चुनाव प्रभारी महेंद्र चाहर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष सिकरवार,अशोक रावत जिलापंचायत सदस्य,अनिल शर्मा उर्फ अन्नी, नवनिर्वाचित चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू की माताश्री प्रमिला गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा खेरागढ़ नगर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग, पूर्व सभासद ममता गोयल, श्रीमती रेणु लवानियां, मालती गर्ग, रजनी जादौन, मोना चौहान,माधव गर्ग,आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वागत कर्ताओं में नगर पंचायत के रामभरोसी लाल, राजेंद्र प्रसाद, श्रीभगवान, वीरेंद्र सिंह,ज्वालाप्रसाद ब्लॉक के बनवारी लाल, रामप्रकाश, जयकिशन, रूपेश चाहर, दीनदयाल, मनोज कुमार, सईद खान, महावीर प्रसाद, घनश्याम, अजय सिंह, रामवीर,राजेन्द्र लालपुर, विजय सिंह,मुनेश,सत्यप्रकाश शर्मा ,गीतम सिंह, रविंद्र, अकबर खां, अमर सिंह,महावीर, मुरारी, प्रताप, टीटू, निरोती, महेंद्र सिंह, राजवंशी, रामनिवास, आकाश, राजवीर,सोवरन, मानवेन्द्र, लवकुश गुप्ता, ओमवीर, बहादुर, संतोष, जयपाल, राकेश, के के मित्तल, सूरज शर्मा, पीयूष मित्तल, करन शर्मा, शुभम गर्ग, नवीन राजावत,अभिनव लवानियां, शेंकी लवानियां एवं समस्त राशन दुकानदार ब्लॉक खेरागढ़ के अतिरिक्त संचालन राशन यूनियन के विधिक सलाहकार सुरेंद्र लवानिया ने किया अंत में चेयरमैन सुधीर कुमार गर्ग के सभी का ह्रदय की गहराई से आभार व्यक्त किया।
उचित दर विक्रेता संघ द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर चेयरमैन सुधीर गर्ग का स्वागत हुआ स्वागत
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment