आगरा : चैक डिसऑनर होनें कें मामलें में आरोपित अवधेश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी सोटियाना मोहल्ला ,जिला मैनपुरी को मुकदमें कें विचारण हेतु एसीजेएम 5 मयूरेश श्रीवास्तव नें अदालत में तलब करनें कें आदेश दिये।
मामलें कें अनुसार वादनी मुकदमा श्रीमती राजवती निवासनी भीम नगर ,थाना जगदीशपुरा ,जिला आगरा नें अपनें अधिवक्ता गौरव शर्मा कें माध्यम से अदालत मे मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि आरोपी एवं वादनी कें दामाद में मित्रता होनें कें कारण आरोपी नें वादनी से दो लाख रुपये उधार लें ,रकम चुकानें हेतु वादनी को दो लाख रुपये का चैक दिया था जिसें भुगतान हेतु बैंक में जमा करनें पर उक्त चैक डिसऑनर हो गया था , वादनी कें मुकदमें में संज्ञान लें एसीजेएम 5 मयूरेश श्रीवास्तव नें आरोपी को अदालत में तलब करनें कें आदेश दियें।
चैक डिसऑनर आरोपी अदालत में तलब #Agranews
चैक डिसऑनर आरोपी अदालत में तलब
Leave a comment
Leave a comment