मुख्यमंत्री ने किया मेट्रो टनल का शुभारंभ

Dharmender Singh Malik
6 Min Read

G-20 के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए यूपी तैयार :मुख्यमंत्री

आगरा। सोमवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने रामलीला ग्राउंड पर आगरा मेट्रो रेल परियोजना, निर्माण के दूसरे चरण, टनल निर्माण कार्य का अपने कर कमलों द्वारा बटन दबाकर श्री गणेश किया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम वहां लगी मेट्रो रेल संबंधी चित्र प्रदर्शनी को देखा तथा जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् हेलमेट पहन कर टनल निर्माण हेतु लगी टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) स्थल पर पहुंचकर मेट्रो टनल निर्माण हेतु प्रस्तावित परियोजना के नक्शे को देखा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर टीबीएम के शुभारंभ हेतु नारियल फोड़कर बटन दबाया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों व मीडिया को संबोधित किया।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा सांसद ने कसा तंज- हर युग में होते हैं राक्षस

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब जानते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2020 में आगरा मेट्रो कार्य के भूमि पूजन का कार्य आगरा में आकर के किया था और इसके लिए जो लक्ष्य तय किया गया था कि अगस्त 2024 तक जो प्राथमिकता के आधार पर कॉरिडोर पूर्ण करना है।

Agra News: अपराधी अब पहचान छिपाकर देश के किसी भी कोने में नहीं छिप सकेगा

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन, जिसके मार्गदर्शन में आगरा मेट्रो का कार्य चल रहा है, यह आगरा की पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशीलता, टीटी जैड की गाइडलाइन का पालन करते हुए, पर्यावरण के उन सभी मानकों को पूरा करते हुए, समय से 06 माह पूर्व ही प्रायरिटी कॉरिडोर के कार्य को संपन्न करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है।

See also  आगरा: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

Agra News: टीबीएम, गंगा-यमुना’ करेंगी आगरा मेट्रो की भूमिगत टनल का निर्माण

मुख्यमंत्री ने टीबीएम मशीन का जिक्र करते हुए कहा कि आज यहां पर गंगा और यमुना दो अंडरग्राउंड टनल निर्माण के कार्य का शुभारंभ हुआ है, उन सभी मानकों को पूरा करते हुए जो पर्यावरण के दृष्टि से भी तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी हैं, उनको पूरा करते हुए, यहां पर कार्य संपन्न किए जा रहे हैं ।

हिंडनबर्ग के झटकों के बाद धीरे-धीरे कमबैक कर रहे हैं अडाणी, फॉर्ब्स की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंचे

उन्होंने कहा कि आगरा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ पर्यटन की सुविधाओं के विकास और रोजगार के बेहतर सृजन के लिए व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस अत्याधुनिक साधन के लिये, यहां के जनप्रतिनिधिगण लम्बे समय से मांग करते रहे हैं, हमारा प्रयास है कि दिसंबर 2023 तक हम लोग प्रायरिटी कॉरिडोर के कार्य को जो लगभग 6 किलोमीटर है, इसे पूरा करने में सफल होंगे ।

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों को, यहां की जनता को, इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं व आदरणीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आगरा मेट्रो के लिये अपना सकारात्मक योगदान दिया है और तेजी के साथ यह कार्य आगे बढ़ रहा है।

See also  आगरा: रिश्तेदार महिला ने पति व बहन संग मिलकर जूता कारोबारी को बनाया बंधक, मांगी 50 लाख की फिरौती

ब्राह्मणों को कर देना चाहिए एसपी और बीजेपी का बहिष्कार

मुख्यमंत्री में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समयवद्ध ढंग से इस कार्य को पूरा करें, हमे उम्मीद है कि वे समय से पहले इस कार्य को करेंगे, क्योंकि इससे पहले उ.प्र.मेट्रो कार्पोरेशन के नाम से अनेक उपलब्धियां हांसिल हुई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य को भी हम उसी तरह से आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

Agra: आरटीई की नहीं खुली साइट, अभिभावक हुए परेशान

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में बटाइस कि तीन सम्मिट आगरा में होनी है, 10, 11, 12 और 13 को यहां पर आयोजित होगी, फिर अगस्त माह में तो सम्मिट यहां आयोजित होनी हैं, चार सिटी जो इसके लिये चयनित किए गए हैं उत्तर प्रदेश में, उसमें वाराणसी में, लखनऊ में और गौतमबुद्धनगर में मिलाकर के कुल 11 सम्मिट उत्तर प्रदेश के अंदर होंगे, उत्तर प्रदेश इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Mainpuri News: अवैध निर्माण पर गरजा महाबली, दर्जनों दुकानें हुईं धराशाई

वसुधैवकुटुम्बकम् के पवित्र भाव के साथ वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर, इस पवित्र भारतीय मनीषा के भावों को हम लोग आगे बढ़ाते हुए, अतिथि देवो भव के उत्कृष्ट भावना का परिचय, इस अवसर पर देंगे, मुझे पूरा विश्वास है, जो तैयारियां चल रही हैं और जिस तत्परता के साथ यह कार्य हो रहा है, वह अत्यंत मजबूती के साथ, और अपनी पूरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनता जनार्दन मिलकर के इसको आगे बढ़ा रहा है, मुझे विश्वास है कि यह सभी कार्यक्रम आगरा में पर्यटन की संभावनाओं को, आगरा में निवेश की नई संभावनाओं को एक वैश्विक स्तर पर मान्यता देने में सफल होगा धन्यवाद।

See also  जयपुर: किडनैपर से बिछड़ने का दर्द, मासूम की चीख ने दहलाया

दबंगों ने बेरहमी से महिला को लाठी डंडों से पीटा

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, भाजपा महानगर अध्यक्ष, भानू महाजन, मेयर नवीन जैन, विधायकगण डा.जी.एस.धर्मेंश, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.मंजू भदौरिया, जिला अध्यक्ष भाजपा गिर्राज सिंह कुशवाहा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी महोदय नवनीत सिंह चहल, पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन एवं ए.डी.ए.उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  आगरा में श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हवन और सुंदर कांड का आयोजन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment