चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने किया सहपऊ पोस्ट ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

मथुरा। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, आगरा डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव एवं हैड पोस्ट ऑफिस मथुरा के प्रवर डाक अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने फीता काट कर सहपऊ उप डाकघर के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया। प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जनता की सेवा के उद्देश्य से आधार कार्ड, जन सेवा केंद्र, पासपोर्ट सेवा, सुकन्या समृद्धि एवं बचत खाता आदि योजनाएं चलाई जा रही हैं। सहपऊ में डाकघर का नया भवन बनने पर सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। डाक विभाग पर आम जनता का अधिक भरोसा रहता है।

See also  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर एक्सप्रेस वे कर्मचारियों ने किया भव्य राम महोत्सव कार्यक्रम

डाकघर को बैंकिंग सेवा से भारत सरकार द्वारा जोड़ दिया गया है। इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन आदि सरकार द्वारा सहायता राशि भी प्रदान होने लगी है।
पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने कहा कि बैंकों की तरह अब डाकघर भी ऑनलाइन सेवाओं को संचालित कर रहा है। इससे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिल रही सब्सिडी, सहायता राशि, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि शहरी ग्रामीण डाकघरों के बचत खाता ग्राहकों को घर बैठे लाभ दिया जा रहा है। विभिन्न बैंकों के खातों से डाक घर बचत खाते में आरटीजीएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, परंतु अब नेफ्ट सेवा के सक्रिय होने तथा डाकघर बचत बैंक खाते में आईएफएससी कोड आवंटित हो जाने के उपरांत डीबीटी सेवा शुरू हो गई है। चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री सिन्हा ने प्रथम ग्राहक की धन निकासी अपने हाथ से की।
प्रवर अधीक्षक डाकघर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 1968 से सहपऊ डाकघर किराए के
भवन में संचालित हो रहा था। आज इस डाकघर का विभागीय भूमि पर भवन निर्माण हुआ है। इससे डाकघर परिसर में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, विभिन्न बचत योजनाओं, आधार सुविधा के साथ साथ बेहतर पार्किंग सुविधा भी सुलभ होगी। संचालन सुबोध कुमार सहायक अधीक्षक ने किया। एच के बत्रा निरीक्षक उत्तर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। देवेंद्र कुमार सहायक अधीक्षक पश्चिम, संजय शर्मा निरीक्षक पूर्व, दीपक अग्निहोत्री उप डाकपाल सहपऊ, प्रशांत दुबे विकास अधिकारी, मनीष सिंह सिस्टम मैनेजर, देश दीपक सिंह कार्यालय सहायक, अरुण सिंह कार्यालय सहायक, शाखा डाकपाल आदि मौजूद थे।

See also  शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

See also  होराइजन कंपटीशन स्कूल में हुआ असेम्बली का आयोजन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.