आगरा: फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने सहकारिता विभाग में हुई गड़बड़ियों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए और उनसे सरकारी धन की वसूली की जाए. उन्होंने सहकारिता विभाग पर सरकार की नीतियों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे सरकार की बदनामी हो रही है.
किसान नेता से मिले विधायक
चौधरी बाबूलाल आज जिला अस्पताल में भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने पहुंचे थे. किसान नेता चाहर सहकारिता विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने विधायक को बताया कि दोषियों पर कार्रवाई कछुआ गति से चल रही है. घोटाले में फंसे अधिकारियों और नेताओं के गठजोड़ के कारण जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर देरी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
अन्य किसान नेताओं का समर्थन
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि बुधवार से किसान नेता श्याम सिंह चाहर की 85 वर्षीय वृद्ध मां मुक्ता देवी सहित 11 वृद्ध महिला और पुरुष किसान विकास भवन पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल शुरू करेंगे. इससे आंदोलन और तेज होने की संभावना है.
प्रशासन का आश्वासन
सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने सोमवार को भी जिला अस्पताल पहुंचकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर का हालचाल लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, किसानों का धरना विकास भवन पर जारी रहा, जिससे स्पष्ट है कि वे प्रशासन के आश्वासनों से संतुष्ट नहीं हैं और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.