आगरा: आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें

Arjun Singh
2 Min Read

आगरा: गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आज से स्वच्छता सप्ताह का आगाज हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल और विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल द्वारा एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, और समस्त विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए आरंभ किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है, जिसे महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर मनाया जाएगा। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए प्रतिवर्ष 100 घंटे श्रमदान के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के पहले दिन “स्वच्छता शपथ” का आयोजन किया गया। इसके बाद, प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिसमें निबंध लेखन, कविता लेखन, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, स्वच्छता जागरूक रैली, और पार्क स्वच्छ अभियान शामिल हैं। विद्यार्थियों ने इन सभी गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया।

See also  गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय का फतेहपुर सीकरी में स्वागत

कार्यक्रम के अंतर्गत पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

1 156 आगरा: आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें

प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल ने कहा, “हम सभी के योगदान से ही हमारा देश पहचाना जाएगा। हमें अपने देश की हर संभव सेवा करनी चाहिए। स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रहेंगे, और स्वस्थ रहने से हम देश की सेवा कर पाएंगे।”

कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट सरिता चौहान, थर्ड ऑफिसर आशा चौहान, अध्यापिका विक्सी वर्मा, और पूनम शर्मा का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

See also  बमरौली कटारा पुलिस ने मात्र दो घंटे में खोज निकाला किशोर

See also  UP: डीजी प्रशांत कुमार और आईजी मं‍जिल सैनी को गैलेंट्री अवार्ड, 74 पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.