हरदोई । जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक पुलिस जीप के तालाब में गिरने से महिला कांस्टेबल शशि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जीप में सवार तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना गौसगंज इलाके के रानी कैफे के पास हुई, जब पुलिस टीम हरदोई कोर्ट से एक पीड़िता का बयान लेकर लौट रही थी। जीप में कासिमपुर चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल शशि सिंह, और दो अन्य पुलिसकर्मी शुभम और मनोज सवार थे। जीप के तालाब में पलटने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला, लेकिन शशि सिंह की जान नहीं बचाई जा सकी।
घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। महिला कांस्टेबल शशि सिंह के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके कार्यस्थल पर अंतिम श्रद्धांजलि के लिए रखा गया। हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने शोक सभा में शामिल होकर शशि सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
शशि सिंह फतेहपुर जिले की निवासी थीं और उनकी ससुराल कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में है। उनके पति ज्ञान सिंह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और उनके परिवार में एक सात वर्षीय बेटी आराध्या भी है। इस दुखद घटना के बाद पुलिस विभाग ने शशि सिंह के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है और दुर्घटना की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।