दीपक शर्मा
छटीकरा। मथुरा पुलिस की सुस्ती की वजह से जिले में अपराधों की ग्राफ बढ़ा है। एक सप्ताह के भीतर हत्या लूट चोरी दुष्कर्म जैसे अपराध घटित होने से पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि घटनाओं में शामिल आरोपितों गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने में सफलता मिली है।
ताजा मामला वृंदावन के केशव धाम फेस: 1 का है। राधे श्याम अग्रवाल करीब 25 साल से धर्म नगरी वृंदावन में रह रहे है। वैसे राधेश्याम अग्रवाल मूलनिवासी दिल्ली की रहने वाले हैं। उनकी उम्र करीब 77 साल के हैं। बृहस्पतिवार को सुबह जब नाती घर पर आया तो देखा कि राधेश्याम अग्रवाल कि किसी ने हत्या कर दी। मृतक राधेश्याम घर पर अकेला रहते थे। घर का नौकर कल रात से ही फरार है। घटना की सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जांच की जा रही है।