कोरोना अब राज्यों में भी पैर पसार रहा है, विश्वेंद्र सिंह फोन पर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

भरतपुर। राजस्थान के पर्यटन मंत्री ने कहा है कि कोरोना देश ही नहीं राज्यों में भी फिर से पैर पसार रहा है। हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी वरना हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। देशभर में कोरोना संक्रमण फैलने को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनता से रूबरू होकर मुलाकात करने के बजाए फोन से अपनी समस्याएं उन तक पहुंचाने का आग्रह किया।

उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि हाल ही में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधराराजे कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इन दोनों में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद सीएम गहलोत ने तो खुद को आइसोलेट करते हुए कुछ दिन घर से ही काम करने का फैसला किया है। वसुंधराराजे भी आइसोलेट हो गई हैं। उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि वह भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर संक्रमण से अपना बचाव करें।

See also  विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित ब्रज साहित्योत्सव, इतिहास पुनर्लेखन और ब्रज भाषा के साहित्य पर प्रबुद्धों ने की चर्चा
See also  हाथरस में सट्टेबाजों पर गिरी गाज: थाना सासनी की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment