नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। किसी बदमाश ने स्कूल से लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है। वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने बुरी तरह से मारपीट की है। यह वारदात नरेला इलाके में गुरुवार की दोपहर की है। इस वारदात में बुरी तरह जख्मी छात्रा को रोहिणी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दी। बताया कि उनकी बेटी नरेला स्थित एक राजकीय स्कूल में पढ़ती है।
गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे वह स्कूल से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अचानक से उनकी बेटी के ऊपर पीछे से हमला किया और उसे दबोच कर करीब 30 मीटर दूर एक जर्जर मकान में ले गया और बल पूर्वक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा ने आरोपी के चंगुल से छूटने के लिए खूब हाथ पांव चलाए, लेकिन आरोपी ने पास में पड़े पत्थर से उसकी खूब पिटाई कर दी। काफी देर तक छात्रा के साथ बर्बरता और मनमानी के बाद आरोपी पीड़िता को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने चींख चिल्लाकर राहगीरों को बुलाया और घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह महारानी बाग में नौकरी करते हैं और घटना के वक्त वह काम पर गए थे। उन्हें पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी तो वह सीधे अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी बेटी के सिर पर कई टांके आए थे। पीड़ित पिता ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपी ने उनकी बेटी के साथ इस कदर मारपीट की है कि उसके सिर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।