ग्वालियर । शहर के थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत शब्दप्रताप आश्रम के पास दिनांक 19/20.03.2023 की दरमियानी रात घर में घुसकर अज्ञात बदमाश द्वारा एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारादात को अंजाम दिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देशित किया गया। अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) द्वारा उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम को लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव के द्वारा थाना बहोड़ापुर पुलिस की तीन टीमों को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को विवेचना के दौरान आए तथ्यों व लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीव्ही फुटेज देखने के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ सफेद रंग की स्कूटी पर आया था।
उक्त आधार पर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी की तलाश की गई। आज पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश उक्त घटना में प्रयुक्त स्कूटी पर सवार होकर मूर्ति पहाड़िया की तरफ जाते हुए देखे गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान की तरफ भेजा गया। पुलिस टीम को मोतीझील रोड पर एक सफेद रंग की स्कूटी दिखाई दी जिसके पास खड़े दो लोग आपस में कुछ बात कर रहे थे।
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने स्कूटी सहित भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को पीछाकर पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों का उक्त दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले बदमाशों के हुलिया से मिलान किए जाने पर सही पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों बदमाशों से की गई पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन हम दोनों रामपुरी मौहल्ला चोरी करने की नियत से गये थे। तब आरोपियों को एक महिला अपने घर में अकेली घुसती हुई दिखाई दी। उसके बाद मुख्य आरोपी महिला के घर में उसके पीछे-पीछे घुस गया व दूसरा आरोपी दुष्कर्म में सहयोग करते हुए उस महिला के घर के बहार पहरा देने के लिए खड़ा हो गया। आरोपी ने अपनी कमर से कट्टा निकालकर बट से महिला के सिर पर मारा जिसे वह गिर पड़ी थी। आरोपी के द्वारा उसके बाद महिला से दुष्कर्म किया गया। उसके बाद दोनों आरोपी घटना के बाद स्कूटी पर बैठकर भाग निकले।
पुलिस टीम द्वारा वाहर पहरा दे रहे आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा दुष्कर्म करने वाले आरोपी की निशादेही पर उसके पास से मूंह बांधने वाला काले रंग का कपड़ा बरामद किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार व घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि दुष्कर्म पीड़िता फरियादिया ने थाना बहोड़ापुर आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 19./20.03.2023 की दमियानी रात एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे घर के अन्दर घुसकर मेरे साथ मारपीट कर दुष्कर्म की वारादात को अंजाम दिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बहोड़ापुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 217/23 धारा 323, 376, 450, 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, उनि पप्पू यादव, महावीर सिंह, नितिन छिल्लर, कृष्णा, पायल, प्र.आर. बृजेन्द्र, धर्मेन्द्र, म.प्र.आर. अंगूरी, आरक्षक गिर्राज शर्मा, रूस्तम गुर्जर, तारा तोमर, अरविंद यादव, हिम्मत भदौरिया, विजय गुर्जर, अनवेन्द्र तोमर, म.आर. रवनीत, रुचि, आभा लोधी की सराहनीय भूमिका रही।