टेढ़ी बगिया के दुकानदारों ने फुटपाथ पर किया अतिक्रमण

admin
2 Min Read

आगरा। टेढ़ी बगिया बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बने नाले और फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है । जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । टेढ़ी बगिया तिराह से जलेसर मार्ग और सौ फुटा रोड पर तो पूरी तरह से दुकानदारों का कब्जा है । यहां नगर निगम टीम के साथ इलाकाई पुलिस ने कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है।

अभियान के दौरान सभी दुकानदार फुटपाथ और नाले से अपना सारा सामान हटाकर फुटपाथ को खाली कर देते हैं। दर्जनों दुकानदारों का अभियान के दौरान चालान कर कार्रवाई भी की जाती है । इसके बाद थाना पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है लेकिन अभियान के चंद घंटो के बाद ही फिर से यह दुकानदार अवैध तरह से सड़क किनारे बने फुटपाथ पर कब्जा जमा लेते हैं । जिससे पैदल गुजरने वाले राहगीर और सड़क से निकलने वाले वाहनों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । जिससे टेढ़ी बगिया बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।

See also  कुशवाहा कीर्तन मंडल ने कीर्तन आयोजन में दिखाया दमखम

अतिक्रमण की वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं ।लेकिन यह दुकानदार दबंग किस्म के नजर आते हैं । शासन प्रशासन की कार्यवाही का इन्हें बिल्कुल खौफ नहीं है ।इनके द्वारा हर रोज दुकानों में से पूरा सामान निकाल कर नाले और फुटपाथ पर रख दिया जाता है। जिससे सड़क किनारे निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वही बात करें ठेल पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की तो वह भी अतिक्रमण करने से बिल्कुल पीछे नहीं है। दुकानदारों को बराबर की टक्कर देते हैं अब शासन प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों पर कब अपना चाबुक चलाएं तब यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीरों को इस परेशानी से राहत मिले।

See also  UP: डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का विकास ?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *