समाजवादी पार्टी फतेहाबाद कार्यालय पर मनाई गई राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि

2 Min Read

आगरा। सपा कार्यालय फतेहाबाद रोड आगरा पर राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए। समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों की गोष्टी पर उनको श्रद्धांजलि देने का काम किया। पुण्यतिथि का कार्यक्रम श्यामलाल पाल के नेतृत्व में ओर जिला के मुखिया श्रीकृष्ण वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन जिले की ओर से वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने किया। श्री कृष्ण वर्मा ने लोहिया जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहिया जी ने हमेशा गरीबों वंचितों शोषितों और किसानों की आवाज उठाने का काम किया। उन्होंने मनुवादी रूढ़िवादी लोगों से देश को बचाया और पूरे देश में समाजवाद फैलाने का काम किया।

इस मौके पर जिला सचिव असलम वारसी ने कहा कि लोहिया जी ने दलितों वंचितों अल्पसंख्यकों अगड़े पिछड़े लोगों का हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। लोहिया जी ने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करते हुए उसे संगठन को चलाया और जब 1947 में देश आजाद हुआ उसके बाद लगातार कांग्रेस की सरकार बनती रही उसके विरुद्ध आवाज उठाने का भी काम लोहिया जी ने किया आज इस दुख की घड़ी में हम लोहिया जी को याद करते हुए और दुख व्यक्त करते हुए हमको नमन करते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सुधीर दुबे,प्रहलाद गूजर, संतोष पाल बघेल, देवेंद्र यादव,जिला सचिव असलम वारसी, पवन प्रजापति, बलविंदर सिंह जाटव, शिवपाल यादव,राजेश सविता, शरीफ मलिक, इश्तियाक अहमद,राजेश यादव,राजीव सविता, गब्बर खान सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version