प्रदीप यादव
एटा (जैथरा)। जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव में 15 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। कल घर से किशोर शौच करने गया था। तभी से गायब था । आज सुबह तालाब के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव नगला बेनी में विकेश पुत्र महेश घर से शौच करने के लिए गया था। जब काफी समय बीतने के बाद घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने इधर – उधर तलाश की मगर कहीं कोई पता नहीं चल सका। आज सुबह मंगलवार को गांव के कुछ लोग शौच आदि के लिए गए तो तालाब के किनारे शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर तालाब से किशोर का शव निकलवाया।
एसएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया किशोर शौच करते समय गड्डे में गिर गया। दलदल होने की वजह से निकल नहीं पाया। पुलिस मौत के अन्य पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। अग्रिम कार्यवाही के लिए पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।